Balai Samaj (society) – बलाई समाज

जयपुर 08 अगस्त 2010 राजस्थान प्रदेश बलाई समाज जागृति महासंघ की सातवीं महापंचायत धर्मशाला एवं छात्रावास भेरूजी के मन्दिर के सामने बेनाड़जिला जयपुर में अखिल भारत अनुसूचितजाति परिषद्‌ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल डेनवाल की अध्यक्षता एवं श्री लालचन्द कटारिया सांसद जयपुर ग्रामीण के मुख्य अतिथि एवं श्री नारायण कुलरियाउप जिला प्रमुख विशिष्ट अतिथि सहित अनेक गणमान्य लोगों के साथ बलाई महापंचयात एवं बलाई समाज सामूहिक गोठ का आयोजन बडी धूम-धाम से संम्पन हुआ एवं बलाई समाज के जनजाग्रण हेतू विशाल वाहन रेली भी निकाली गई जिसमें लाल चन्द कटारिया क्षेत्रीय सांसद ने अपने कोटे से 5 लाख रुपये बलाई सामुदायिक भवन के निर्माण व 2 लाख रूपये श्री नारायण कुलरिया उप जिला प्रमुख ने शौचालय निर्माण व भेरूलाल बुनकर जिला पार्षद ने बलाई सामुदायिक भवन के लिए 2.5 लाख रुपये देने की घोषण की गई. इसके अलावा अनेक समाज सेवकों ने भी अपनी श्रद्धा के अनुसार सहयोग दिया. इस अवसर पर अनेक भजन कार्यक्रम भी हुए. श्री बंन्सीधर रांगेरामहानगर अध्यक्ष एवं श्री हरिश बागोतिया प्रदेश महामंत्रीश्री भैरू लाल जाटावत जिला पार्षद व श्री महेन्द्र तानावाडठेकेदारचौमू श्री बंशीलाल चाहिल्या एडवोकेट अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश बलाई बिग्रेडसंयोजक व्यवस्था कमेटी श्री आर.जी. बुनकर प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश बलाई समाज जागति महासंघ जयपुरश्री बद्रीनारायण बाण्डिया ग्राम अणतपुरा वाया जैतपुरा चौमूसंयोजक जोधाराम बुनकर देगडावासपं. नरोत्तम सागर संयोजक कर्मकाण्ड शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान बढारणाश्री मांगीलाल रांगैरा खोराचिराडाश्री किशनलाल तानावाड अध्यक्ष राज मेघवंशी बलाई समाज सामूहिक विवाह संस्थानश्री हरिशंकर बुनकर तहसील अध्यक्ष बलाई समाज जाग्रति महासंघ धाटाजलधारी जमवारामगढश्री रामजीवन बुनकरश्री बंशीधर बुनकर जालसु व्यवस्था कमेटीश्री गोपाल कांदेला महासचिव जयपुर महानगर राजस्थान मेघवंशी कल्याण परिषद्‌श्री अर्जुनलाल मेघवंशी तहसील अध्यक्ष बलाई जाग्रति महासंघ कानोता (बस्सी)सहित अनेक बलाई संस्थाओं के पदाधिकारी सहित चौमूशाहपुराविराट नगर जमवारामगढसांभर फुलेराअजीतगढ़ (जिला सीकर) बस्सीदूदू आमेर कानोता सहित अनेक तहसीलों सहित जयपुर महानगर के पंच पटेलों व अन्य बलाई समाज के प्रमुख समाज के गण मान्य गणों के बीच बैठक हुई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिये गयेः-
1.    हमारा समाज मेघवंशी है और सर्वब्राह्मण महासभा की तर्ज़ पर व कर्मचारी-कर्मचारी भाई-भाई कि तर्ज़ पर अगर कोई सर्व मेघवंशी महासभा बनती है तो हमे अपनी जाति बलाई का स्वरूप बनाए रखते हुए समरसता का परिचय देते हुए सामाजिकआर्थिकराजनीतिकआज की समय की मांग के अनुसार उसकी मदद कर सामाजिक व राजनीतिक एकता का परिचय देना चाहिए.
2.    जगह-जगह समाज उत्थान के लिए छात्रावासबालिका छात्रावासविद्यालयमहाविद्यालयआवासधर्मशालाएँप्रशिक्षण केन्द्रकोचिंग आदि का निर्माण करते हुए क्लासपैत्रिक कार्यों की ओर भी ध्यान दें.
3.    कोई भी व्यक्ति दूसरे समाज की मीटिंगों/सभाओं/पंचायतों या महा-सम्मेलनों में उस जाति का व्यक्ति बनकर नहीं जायेगा या पिछल्गू बन कर नही रहेगा. समाज एकता को जो भी खण्डित करने की कोशिश करेगा वो समाज का दोषी कहलाएगा. साथ ही रोटी-बेटी और वोट समाज को ही दिया जाएगा.
4.    सफाई कर्मचारी आयोग की तर्ज़ पर बुनकर आयोग व बुनकर वित्त व विकास सहकारी निगम की स्थापना की जाए. राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ व राजस्थान हैण्डलूम बोर्ड में बलाई जाति के बुनकर को ही अध्यक्ष बनाया जावे. गुर्जर समाज की भान्ति देवनारायण बोर्ड की तर्ज़ पर बुनकर कल्याण बोर्ड बनाए जाकर 400 करोड़ रुपये का प्रावधान कर केबिनेट का दर्जा देकर बलाई (बुनकर) को ही अध्यक्ष बनाया जाए.
5.    गैर सरकारी संस्थाओं में आरक्षण एवं गांव की दुग्ध डेयरीग्राम सेवा सहकारी सोसायटियाँसहकारी बैंक आदि में गांव से लेकर जिला एवं प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के पदों पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षण लेने का प्रयास करेंगे.
6.    जनसंख्या के अनुसार देश व प्रदेशों के बजट में से हमारे समाज के विकास पर खर्च किया जावे एवं जनसंख्या के अनुपात के अनुसार ही खेती व अन्य जमीनों पर खातेदारी अधिकार दिए जाए व सरकारी योजनाओं में जनसंख्या के अनुपात के अनुसार ही भगवान मेघभगवान मेघऋषी महाराजसंत कबीर साहेब, बाबा रामदेव जी महाराजबाबा साहेब डॉ.अम्बेडकरगरीब साहेब आदि के नाम से सरकारी योजनाओं के नाम काबिज की जाए. एवं इन संत-महात्माओं के नाम से डाक टिकट बनाए जाएं.
7.    किसी भी उस दूसरे समाज के व्यक्ति के शादियों आदि अन्य समारोह में भोजन प्रसादी नहीं लेने जाएँ जो हमारे यहाँ आकर नहीं खाता हो. एवं मृत्युभोज एक अभिशाप है इस पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाए. निमन्त्रण के लिए (चीरी) भी जारी न की जाए बल्कि अपने निजी सगे-संबंधियों तक ही सीमित रखी जाए.    
(आर.जी. बुनकर, प्रदेश अध्यक्ष) (बंशीधर रांगैरा, महानगर अध्यक्ष जयपुर)







Other links from this blog

MEGHnet

About meghnet

Born on January, 13, 1951. I love my community and country.
This entry was posted in सूचनाएँ. Bookmark the permalink.

13 Responses to Balai Samaj (society) – बलाई समाज

  1. pratik says:

    sir i create a page on fb as name balai samajj and i wish to rise our loaclity level in better way. i hear so many time “tu balai neech jaat ye wo ye wo” now this time i wish to give a reply to that small thinking peoples that we are also a repudated people and we are not an animal.

  2. hemant verma says:

    thanks to u sir for introduce our culture

  3. Dinesh Zadkhande says:

    Sabhi state ke balai samaj k logo se contact kro , mai maharashtra se hu

    • Krishna Singh Rajput Malviya...mere gotr (Gheemoliya Rajput) says:

      you are write brother.ekta me hi anekta he.or hum balai Malviya ko aage akar samaj ko sahi disha deni he…Hume hamari shktiyo (power) ko pehchnna he..jese humare Raja Bali maharaja
      the……

      • Mahesh Kumar Khansar says:

        Jab humi hindu samaj hi buri negar si dekhata hi to humi hindu samaj mi nahi hona chhiyi

    • Pravin Ahawale says:

      मै प्रविण आठवले महाराष्ट्र से हु ओर सभी से निवेदन है कि, सर्भी बलई समाज के हर प्रांत के लोगो को जोडणे कि मोहीम चलाये.समाज से

  4. Mukesh Chouhan says:

    Please add me

  5. Rajesh says:

    Ye bhut shi hai sir hamra smaj bhi ektrit hona chahiye

  6. babulal balai says:

    Thanks samag baduo hum todaraising tonk wasi aapke sath h…

    • sumit says:

      Bhaiyo balai cast kiss m aate h rajput m aate h kya balai

      • Krishna singh Rajput says:

        Rajput vo hota he jo raja ka putr hota he or aap or hume log Raja bali ke वंशज है ro Rajputr huye na
        or ek bat or humare gotr hi dekh lo sb ke thakuro se mel khate he ki nhi

  7. Rajesh kumar.malviya says:

    Jatti samaj.ko akta.ki.or.le.jaye.issi.mai.hamari.samaj. ki.bhalai.hai.or.choti.shoch.nahi.rakana.kisi.se.dil.kolkar batt.karna.chaiye.(or ham karz daar hai opper vala ka jo ham ko Malviya.ke.yaha janam.diya.)
    Rajesh.malviya.9131162734.companiy.mai.accoundtent.dbl.rajgarh.biora.mp

Leave a reply to pratik Cancel reply